Loksabha Election 2024, इस दिन नरेंद्र मोदी ले सकते हैं प्रधानमंत्री पद की शपथ उनके साथ ये नेता भी बन सकते हैं मंत्री?
Loksabha Election 2024–
Loksabha Election 2024– इस बार के लोकसभा चुनाव में काफी उठा पटक देखने को मिली जहां 400 पार का सपना देख रही BJP को पूर्ण बहुमत भी प्राप्त हो सका उसने कुल 240 सीटें जीती, हालांकि BJP के सहयोगी दलों को मिलाकर NDA ने कुल 292 सीटें जीती हैं, परंतु दूसरी तरफ विपक्ष की बात करें तो विपक्ष ने पिछली बार की अपेक्षा अबकी बार दमदार प्रदर्शन किया और I.N.D.I.A गठबंधन को कुल 232 सीटें प्राप्त हुई, बीजेपी को सबसे ज्यादा झटका उत्तर प्रदेश से लगा जहां बीजेपी की 2 दर्जन से ज्यादा सीटें कम हो गई। ऐसे कयास लगाए जा रहें। कि बीते बुधवार को एनडीए की मीटिंग में सभी दलों ने मिलकर नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है। अब सभी को इस बात में दिलचस्पी है की नरेंद्र मोदी किस तारीख को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे? आगे के ब्लॉग में हम इसी बात पर प्रकाश डालने वाले हैं, नरेंद्र मोदी किस तारीख को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
नरेंद्र मोदी को चुना जा सकता है NDA गठबंधन का नेता–Loksabha Election 2024
दो बार भारत के प्रधानमंत्री और NDA गठबंधन का नेता रह चुके नरेंद्र मोदी को गठबंधन तीसरी बार भी अपना नेता चुन सकता है, अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि 7 जून को होने वाली NDA की सर्वदलीय बैठक में नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुना जा सकता है, साथ ही साथ शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का भी ऐलान किया जा सकता है।
इस तारीख को हो सकता है नरेंद्र मोदी का राज्याभिषेक–Loksabha Election 2024
Loksabha Election 2024,आज कीएनडीए की बैठक के बाद गठबंधन ज्यादा देरी किए बिना 9 जून को ही नरेंद्र मोदी की ताजपोशी करा सकता है, नरेंद्र मोदी के साथ–साथ चिराग पासवान को भी इस बार मंत्री बनाया जा सकता है, क्योंकि चिराग पासवान ने इस बार के लोकसभा चुनाव में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए, अपनी पार्टी को 100 प्रतिशत देते हुए 5 में पांचों सीट दिलवाई है तथा चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को भी सरकार में बड़े पद मिल सकते हैं।
हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहे आप newsnew24.com के साथ, इस प्रकार की और जानकारी के लिए newsnew24.com के वेब पेज को Subscribe करें।
Shivaji Jayanti 2024– जानें शिवाजी के जीवन की खास बातें।
chitrakoot dham,चित्रकूट में आप कहां–कहां घूम सकते हैं ?
अगर आप दुबले पतले हैं, तो नाश्ते में आज ही खाना शुरू करें ये चीज तेजी से बड़ेगा वजन?