Rajsthan, BJP विधायक अपने बयान से पलटे ?क्या थी मजबूरी समझे ……

देश के पांच राज्यों में अभी चुनाव के नतीजे आए हैं, जिसमें तीन राज्यों में बीजेपी, एक राज्य तेलंगाना में कांग्रेस और मिजोरम में वहां की एक लोकल पार्टी ZPM ने बहुमत प्राप्त किया है, अब बात करें BJP द्वारा जीते हुए राज्यों में से एक Rajsthan की, राजस्थान की हवामहल सीट से चुनाव जीतने के बाद वहां के विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य तुरंत एक्टिव दिखे थे, वे स्पीकर ऑन करके नगर निगम के एक अधिकारी को फोन करके ये कहते हुए दिखाई दिए थे, रोड में खुलें में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या? हां या ना में जवाब दो, इतना ही नहीं वो खुद गैर कानूनी दुकानों को बंद कराने के लिए रोड पर उतर आए थे !

पहले क्या बोले :-

Cleanliness campaign of Bal Mukund Acharya started after winning from Hawa Mahal seat in Rajasthan

Orders to immediately remove and close down the NON VEG shop on the road in Hawa Mahal! 🚩 👊🏼🚩👊🏼🚩@BJP4Rajasthan
pic.twitter.com/O2xyE7zvd0

— JIX5A (@JIX5A) December 4, 2023

क्यू भागे लोग ?

विधायक जी को देखकर, दुकानदार मीट की दुकान बंद कर भागते दिखे थे, इस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए लिखा था, बदलता हुआ राजस्थान। पधारो म्हारे देस। परंतु विधायक आचार्य बालमुकुंद अब अपनी बात से मुकरते हुए दिखाई दे रहे हैं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर वो अपने इस बर्ताव के लिए माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं? अब ये समझ नही आ रहा है, कि वो आत्मग्लानि के कारण या किसी के दबाव में माफी मांग रहे हैं?

 हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहे आप newsnew24.com के साथ।

पलटे अपने बयान से :-

देखिये   वीडियो के माध्यम से क्या बोलते दिखे विधायक जी …..

कल दूकानें बंद करवा रहे थे आज क्षमा मॉंग रहे हैं, प्रियवर आप जनप्रतिनिधि चुने गये हैं, आपको ये अधिकार नहीं मिल गया है कि लोगों के खान पान का निर्धारण करें। pic.twitter.com/WCVpVjDrNL

— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) December 5, 2023

Leave a comment